आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई हैं और 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। देश के कारोबारियों से लेकर आम आदमी इस बार भी बजट आस लगाए बैठा है। लेकिन इस बार बजट का सबसे अधिक इंतजार किसानों को है। सरकार इस बार बजट में किसानों बड़ी सौगात दे सकती है।
सरकार का फोसस इस बार प्रधानमंत्री किसान निधि की रकम पर भी होगा। बजट में सरकार किसानों को खास तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान निधि की रकम को बढ़ा सकती है. जानकारी के अनुसार यह रकम 6,000 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये होगी। इस बार बजट में सरकार का फोकस इथेनॉल का उत्पान और खपत बढ़ाने पर भी होगा। इसलिए सरकार खेती को मॉर्डन बनाने के लिए फंड की घोषणा कर सकती है।
साभार- CNBC TV18
0 Comments