संभागीय संयुक्त संचालक कृषि रायपुर श्री गयाराम जी के द्वारा अपनी तकनीकी टीम के साथ आज दिनांक 29.06.2021 को जिला बलौदा बाजार में उर्वरक के विक्रय भंडारण के संबंध में भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम टीम ने प्राथमिक कृषि साख समिति पलारी में निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधक को उर्वरक विक्रय एवं पीओएस मशीन में अंतर पाने पर 2 दिन के भीतर मिलान करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया तत्पश्चात भी सुधार नहीं होने की स्थिति में समिति का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पलारी को दिया गया है तत्पश्चात डबल लॉक पलारी का भी निरीक्षण किया गया जहां पर समिति प्रबंधक द्वारा एनएफएल से प्राप्त यूरिया का वाईआर नहीं जारी होने के कारण आर ओ पेंडिंग है जिसे शीघ्र ही मिलान कर अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही  समितियों के द्वारा एक्नॉलेजमेंट प्राप्ति उपरांत पीओएस मशीन में एंट्री नहीं होने पर उर्वरक की मात्रा निरंक नहीं हो रहा है जिसके लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। स्थानीय थोक विक्रेता कृषि सेवा केंद्र पलारी की जांच की गई जिसमें स्टॉक पंजी एवं पीओएस मशीन के एंट्री में मिलान नहीं हो रहा था जिसके लिए भी नोटिस जारी कर 2 दिन में मिलान कराने हेतु निर्देश दिए गए नहीं की स्थिति में लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।


बलौदा बाजार विकासखंड में नवीन ट्रेडर्स थोक विक्रेता के यहां जांच में पीओएस मशीन एवं स्टॉक पंजी में अनियमितता पाई गई जिस के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

संभागीय संयुक्त संचालक कृषि के द्वारा प्रेस को बताया गया किया जांच एक शासकीय प्रक्रिया है जो सतत चलते रहती है एवं किसी भी स्थिति में किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक की कमी ना हो यह सुनिश्चित करना कृषि विभाग का दायित्व है जिसके लिए जांच एवं निरीक्षण के कार्य स्थानीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को द्वारा किया जाता है।