ब्रजेश कुमार नामदेव
कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर, जिला होशंगाबाद (म.प्र.) 461990
brajesh.jnkvv@gmail.com

लाकडाउन के दौरान कई लोगो के रोजगार पर विपरीत प्रभाव पढ़ा एवं सब्जी उत्पादक किसानो पर लेकिन इसी दौरान होशंगाबाद जिले के ग्राम तिंदवाडा के कृषक गोपाल कुशवाहा ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के साथ आमदनी को दुगना किया गोपाल कुशवाहा ने 1 एकड़ टमाटर के खेत में स्वीटकोर्न (मीठी मक्का) का सफल उत्पादन लिया जिसमे उन्होंने 28000 रु. की लागत में 60000 रु. की फसल तैयार की एवं लाभ प्राप्त किया श्री कुशवाहा ने कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर होशंगाबाद से जुड़े साथ ही कृषि वैज्ञानिको से सतत मार्गदर्शन लेकर परम्परागत कृषि में बदलाव किया उन्होंने ग्रीष्मकालीन टमाटर की फसल को 4 X 4 फीट की दुरी पर ड्रिप मल्चिग के साथ लगाया एवं पंक्तियों के बीच में अंतर्वर्तीय फसल के रूप में स्वीट कोर्न की बुबाई कर दी जिससे उन्हें खरपतवार प्रबंधन में लागत कम हुई एवं गर्मी से टमाटर की फसल की सुरक्षा हुई जिससे उन्हें टमाटर के साथ साथ स्वीट कोर्न से अधिक आमदनी प्राप्त हुई। गोपाल कुशवाहा जी गाँव एवं क्षेत्र में अन्य किसानो को नवीन तकनिकी प्रदर्शन एवं अपने अनुभवों को साँझा करके ओर लोगो को प्रेरित कर रहे है साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में एक रोल मोडल की तरह पहचान बनाई है

किसान का परिचय

कृषक  का नाम

गोपाल प्रसाद कुशवाहा

IMG20200516154002पता

ग्राम तिंदवाडा तहसील बनखेडी जिला होशंगाबाद (म.प्र.) 461990

IMG20200516154002उम्र

45 वर्ष

मोबाइल न.

9098824893

शिक्षा

स्नातक

कृषि का अनुभव

15 वर्ष

कृषि का रकवा

4 एकड़

फसल जो लेते है

धान्य फसले-  धान, गेंहू, मूंग

सब्जी वर्गीय – भिन्डी, मिर्ची, वैगन,  टमाटर, गोभी वर्गीय, कद्दू वर्गीय फसले 

पशुपालन

गाय (3), भेंस (1)


























टमाटर के साथ स्वीट कोर्न फसल का आर्थिक विश्लेषण (प्रति एकड़)

फसल

टमाटर

स्वीट कोर्न

उपज

30 क्विंटल

4000 भुट्टे

विक्रय मूल्य (रूपये में)

4 प्रति किलो

12 प्रति नाग

आय

(रूपये में)

12000

 48000

कुल आय

(रूपये में)

60000

लागत

(रूपये में)

28000

शुद्द आय

(रूपये में)

32000

B : C अनुपात

1.14