जैविक फार्म यार्ड खाद (FYM) क्या है- 

जैविक फार्म यार्ड खाद (Farm Yard Manure) मूलतः मवेशियों के गोबर, मूत्र, कूड़े, अपशिष्ट पुलाव और अन्य डेयरी कचरे का उपयोग कर के तैयार किया जाता है यह अत्यधिक उपयोगी होता है इसके गुण इस प्रकार हैजैविक खेत यार्ड खाद (Farm Yard Manure) में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैए पौधों को इस मिश्रण द्वारा संतुलित पोषक तत्व उपलब्ध होते हैए इसमें पोटेशियम और फास्फोरस की उपलब्धता अकार्बनिक स्रोतों से मिलती जुलती है और इसका उपयोग मिट्टी की उर्वरता में सुधार लाता है

जैविक फार्म यार्ड खाद कैसे तैयार करे- 

किसान भाई अपने खेत में जैविक खेत यार्ड खाद ;थ्ंतउ ल्ंतक डंदनतमद्ध बड़ी आसानी से बना सकते है। इसके लिए आप को 0.9 मीटर गहरा, 2.4 मीटर चौड़ा और अपने मिश्रित पदार्थो के अनुपात में 5 मीटर तक लम्बा एक गड्ढा बना ले यदि किसान के पास ज्यादा पशु है और गर्म धुप और ज्यादा बारिश से जैविक फार्म यार्ड खाद के गड्ढे को बचा सकता है या छत का प्रबंध है तो वह इसका क्षेत्र बढ़ा भी सकता है या दो गड्ढे बना सकता है अब गड्ढा बनाने के बाद मवेशियों के गोबर, मूत्र और अन्य पदार्थो के मिश्रण को समान रूप से गड्ढे में फैला देना चाहिए

अब यदि गोबर का मिश्रण अच्छे से गीला नही है तो उसमे आवश्यकता अनुसार पानी डालें अब मवेशियों के गोबर और अन्य मिश्रित पदार्थो को एक समान समतल कर लेना चाहिए और इसके उपर 30 सेंटीमीटर रेत की परत बना दे अब इसको छोड़ दे

अब आप देखेगे की 6 महीने बाद उस कचरे की एक उपयोगी जैविक फार्म यार्ड खाद तैयार है जिसके अंदर खनिज इस प्रकार होते है नाइट्रोजन 0.32 से 0.50, फास्फोरस 0.1 से 0.25, पोटैशियम 0.25 से 0.40कैल्शियम 0ण्80 से 1ण्20ए मैग्निशियम 0ण्33 से 0ण्70 और जिंक 0ण्040 शुष्क पदार्थ के रूप में मिलना चाहिएद्य अब किसान भाई सोच रहें होंगे की इसका उपयोग कैसे करे तो आइए जानते है की इसका उपयोग फसल के लिए कैसे करेद्य
जैविक खेत यार्ड खाद का उपयोग कैसे करे 
आंशिक रूप से सड़े हुए जैविक खेत यार्ड खाद ;थ्ंतउ ल्ंतक डंदनतमद्ध को आम तौर फसल की बुआई के 3 से 4 सप्ताह पहले खेत में डालना चाहिएद्य खेत की मिट्टी में नमी होनी चाहिए ताकि यह खेत यार्ड खाद मिट्टी की संरचना में सुधार करने और फसल के विकास के धुलनशील रूप में इसमें निहित पोषक तत्वों को जारी करने के लिए नाम मिट्टी में सड़ जाएगाद्य
यदि खेत यार्ड खाद ;थ्ंतउ ल्ंतक डंदनतमद्ध को किसान बहुत पहले खेत में डालता है तो बारिश या अन्य कारणों से इसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैद्य इसलिए उसको समय पर ही डाले और खेत की मिट्टी में खाद को अच्छे से मिला दे किसी भी यंत्र द्वारा ताकि खाद के पोषक तत्व खेत की पूरी मिट्टी में फ़ैल जाएद्य और खाद अपना अच्छी तरह फसल के लिए काम कर सकेद्य
ताजी सब्जी और फलों पौधों के लिए जैविक खेत यार्ड खाद ;थ्ंतउ ल्ंतक डंदनतमद्ध और उर्वरकों के प्रयोग ने सबसे अच्छे परिणाम दिए हैद्य हालाँकि इस खाद में अन्य की अपेक्षाकृत कम मात्रा में फास्फोरस होता हैद्य इसका उपयोग एकल सुपरफास्फेट के साथ सयोंजन के रूप में किया जाना चाहिए क्योंकी बुनियादी खुराक और नाइट्रोजन उर्वरक को शीर्ष मरहम पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिएद्य जिसे बेहतर पैदावार हो सकेद्य
तो इस तरह आप जैविक खेत यार्ड खाद स्वयं ही अपने खेत में बना सकते है और अपने खेत में इस्तेमाल कर सकते है जो फसल और पैदावार के लिए बहुत ही उपयोगी हैद्य और आप की फसल की लागत भी कम आएगी और पैदावार भी ज्यादा होगीद्य