दिनांक 04/11/2022 को छत्तीसगढ़ कृषि अभियंता कल्याण सोसायटी की मासिक बैठक रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में समस्त कृषि अभियांत्रिकी के छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस बैठक के प्रमुख एजेंडे जो कुछ इस प्रकार से थे, जैसे सोसाइटी के सदस्यता बढ़ाने व फीस निर्धारण, सोसाइटी के कार्यालय के आवक-जावक का लेखा-जोखा, सदस्यों को कार्य विभाजन महाविद्यालय स्तर पर सभी कृषि अभियांत्रिकी के छात्र-छात्राओं को सक्रिय करने आदि विषयों पर परिचर्चा की गई तथा सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत परिचर्चा हुई। बैठक को विस्तारित करते हुए सोसायटी के सचिव मधुकर पटेल द्वारा पृथक कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के गठन हेतु किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से अवगत कराया साथ ही सभी को संगठित होने हेतु आव्हान किया। इसी क्रम में सोसायटी के अध्यक्ष अमित नामदेव ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सोसाइटी के माध्यम से समस्त कृषि अभियंताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनमें शासकीय, अर्धशासकीय, निजी अथवा उद्यमी आदि कृषि अभियंता शामिल हैं तथा निकट भविष्य में हम सभी को इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व एवं वरिष्ठ छात्रों ने भी अपने पूर्व में किए गए प्रयासों एवं अनुभव साझा किए कार्यक्रम में अन्य राज्यों से महाविद्यालयों के पूर्व छात्रों ने वर्चुअल रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष मंजू ध्रुव, सह-सचिव पुकेंद्र चंद्राकर एवं सदस्य होमेंद्र साहू और बी.टेक., एम. टेक.,पी एचडी के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 Comments