रोपण मासिक कृषि पत्रिका के रबी विशेषांक का विमोचन संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर द्वारा अपने महासमुंद स्थित निवास कार्यालय में किया गया। रोपण कृषि पत्रिका के संपादक अमित नामदेव द्वारा संसदीय सचिव को पत्रिका के विषय में बताया गया कि यह पत्रिका कृषि एवं ग्रामीण विकास पर आधारित है इसका प्रकाशन राजनंदगांव से किया जा रहा है इसका उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीणों तक उन्नत कृषि तकनीक, कृषि संबंधित व्यवसाय जैसे पशुपालन मत्स्य पालन एवं ग्रामीण विकास से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है। संपादक ने बताया की यह पत्रिका छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के ग्राम पंचायतों के वाचनालय के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुँचायी जा रही हैं। 

संपादक अमित नामदेव के अनुरोध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संसदीय सचिव द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद को रोपण कृषि पत्रिका को महासमुंद जिले के ग्राम पंचायतों में क्रय करते हुए किसानों और आमजनों के अध्ययन हेतु आत्मानंद वाचनालय में रखे जाने के लिए अनुशंसा किया गया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने संपादक अमित नामदेव एवं सह-संपादक गौरव कुमार को शुभकामनाएं दी एवं कृषि पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रबी विशेषांक को किसानों एवं ग्रामीणों हेतु उपयोगी बताया।