रूपेश खापर्डे, (कृषि विस्तार विभाग)
पीलेश्वर सिंह राजपूत, (सस्य विज्ञान विभाग),
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ (छ.ग.)
डॉ. द्रोणक कुमार साहू, अतिथि शिक्षक, डेयरी व्यवसाय प्रबंधन विभाग
डेयरी विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

बरगद का पेड़ मानव जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये तो आप जानते है मानवों के लिए ऑक्सीजन की फैक्ट्री है बरगद का पेड़, परन्तु शायद ही आपको पता होगा कि बरगद के पेड़ की नीचे की मिट्टी में ऐसे ऐसे सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते है जिसका प्रयोग यदि खेत मे करे तो फसल लहलहा उठेगी।

बरगद के पेड़ के नीचे के मिट्टी में कुल 13 सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं जो खेती के लिए काफी लाभदायक हैं-

1.अजोटोवेक्टर,

2.बैसिलस,

3.अजोसपीरल्म,

4.सुडोमोनास,

5.नाइट्रोजन

6.फिक्सर,

7.पेनिसिलियान,

8.एसपरजीलस,

9.ब्ल्यू ग्रीन एल्गीएसीट,

10.फंगस,

11. मोल्डस

12.प्रोटोजोआ,

13. एकटीनोमाइसटीज आदि पाए जाते हैं।

कब कब निकाल सकते है बरगद पेड़ के नीचे की मिट्टी
बरगद पेड़ के नीचे की मिट्टी एक उतम जैविक खाद है। यह मिट्टी फसल के लिए गुणकारी है और इसे पेड़ के नीचे से 6 महीने में एक बार निकाल कर फसल में प्रयोग कर सकते हैं।

क्या- क्या है लाभ
  • इससे पैदावार की बढ़ोतरी, अच्छी गुणवत्ता, मजबूत तना और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है।
  • जमीन में नमी बरकरार रहती है। पेड़ पर पक्षी मल-मूत्र करते हैं जो नीचे गिरता है जो मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ाता है।
  • गौरतलब है कि अभी तक केंचुआ खाद कम्पोस्ट और ग़ोबर को ही जैविक खाद माना जाता है। बरगद के पेड़ के नीचे की मिट्टी एक उतम जैविक खाद है।