राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर तथा रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में मेडिकल मोबाइल यूनिट लगाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राओं ने लाभ लिया। ज्ञात हो कि यह स्वास्थ्य शिविर निःशुल्क था जिसमें बीपी ,शुगर, ब्लड आदि का परीक्षण किया गया एवं जरूरतमंदों को दवा का वितरण किया गया। अधिष्ठाता डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने कहा की कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन से सभी में जागरूकता आयेगी। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील किया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में प्रमुख रूप से चिकित्सक डॉ. रवि साहू , प्रयोगशाला तकनीशियन सत्या वर्मा, नर्स कु. कीर्ति राव, एपीएम खेमेश कोशले, फार्मासिस्ट सत्यम देवांगन एवं तोमेश्वर साहू मौजूद रहे तथा शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों में शोध छात्र छात्राओं में मधुकर पटेल, अमित नामदेव, अमन, सूर्यकांत सोनवानी, पूजा साहू, मंजु ध्रुव, निलिमा जांगड़े की भागीदारी प्रमुख रूप से रही एवं आज महाविद्यालय के कुल 48 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।