केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज साल 2021-22 के लिए बजट पेश कर रही है. इस दशक का पहला और वित्त मंत्री ने अपनी तीसरी बजट पेश की है.
किसानों के लिए सरकार की घोषणाएं
- वित्त मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है और सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.
- 2020-21 में किसानों को गेहूं के लिए 75,060 करोड़ रुपये, दालों के लिए 10,503 करोड़ रुपये और धान के लिए भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ रुपये एवं कपास के लिए 25,974 करोड़ भुगतान होने का अनुमान है.
- कृषि उत्पादों के निर्यात में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा.
- गेहूं उत्पादन करने वाले लाभान्वित किसानों की संख्या 2019-20 में 35.57 लाख से बढ़कर 2020-21 में 43.36 लाख हो गई है.
- 2021-22 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट 16.5 लाख करोड़ का है.
- कोच्चि, चेन्नई, विशाखापट्टनम, पारादीप और पेटुआघाट जैसे शहरों में 5 बड़े फिशिंग हार्बर बनेंगे. तमिलनाडु में मल्टीपर्पज सी-विड पार्क बनेगा.
- एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड तक एपीएमसी की भी पहुंच होगी.
- 1000 और मंडियां e-naam से जोड़ी जाएगी.
- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा.
- चाय पत्ती की खेती करने वाले किसानों के कल्याण के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान.
0 Comments