इफको ने नैनो उर्वरकों और जैव उर्वरकों के लाभ दिखाकर किसानों में नई उम्मीद जगाई
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को स्थान: ग्राम परसोदा, जिला बालोद में इफको द्वारा किसान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री दिनेश गांधी (उप प्रबंधक कृषि सेवाएं) इफको रायपुर रहें । कार्यक्रम का संचालन इफको के षेत्रीय अधिकारी शुभम काले द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पहले किसानों को इफको का विस्तृत परिचय दिया गया एवं उत्पाद-मान्यता बताई गई । इसके बाग मुख्य अतिथि द्वारा इफको के किसानों को कम कीमत पर अधिक लाभ देने वाले उत्पाद नैनो उर्वरक पर प्रकाश डाला। दानेदार उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचना और एक बेहतर विकल्प के तौर पर नैनो उर्वरकों की प्रस्तुति दी गई । एवं साथ में दानेदार उर्वरकों के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को जागरूक किया, और उनके स्थायी समाधान के रूप में इफको नैनो डी.ए.पी. और नैनो यूरिया का सुझाव दिया गया ।
इफको के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया की इफको किसानों के प्रति समर्पित संस्था है और उनके उत्पाद किसानों को कम लागत पर अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित किए गए हैं। यह कार्यक्रम दानेदार उर्वरकों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सतर्कता बढ़ाने हेतु आयोजित की गयी व नैनो उर्वरक के फायदे और उपयोग विधि पर विस्तार से जानकारी दी गई ।
इसके बाद सभी उपस्थित किसानों को ग्राम परसोदा के कृषक श्री कन्हैया लाल साहू के खेत पर लगे प्रदर्शन प्रक्षेत्र में इफको नैनो उर्वरकों के लाभ का सिधा परिणाम जमीनी प्रदर्शन दिखाया गया। कार्यक्रम में कृषकों ने स्वयं खेत पर जाकर नैनो उर्वरकों के फायदों को अनुभव किया और परिणाम देखकर समूह ने नैनो उर्वरकों के उपयोग का दृढ़ निर्णय लिया।
इसके बाद किसानों को इफको जैव उर्वरक पर भी विस्तृत जानकारी दी गई । एवं चयनित किसानों को इफको की ओर से एन.पी.के. तरल कंसोटिया प्रदान की गई । कार्यक्रम ने किसानों में उर्वरक चयन के प्रति जागरूकता बढ़ाई और नैनो उर्वरकों के प्रति सकारात्मक रूझान बनाया। आगे भी इफको द्वारा ऐसे ही किसान-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने की बात कहीं गई एवं कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इसके बाद सभी उपस्थित किसानों को ग्राम परसोदा के कृषक श्री कन्हैया लाल साहू के खेत पर लगे प्रदर्शन प्रक्षेत्र में इफको नैनो उर्वरकों के लाभ का सिधा परिणाम जमीनी प्रदर्शन दिखाया गया। कार्यक्रम में कृषकों ने स्वयं खेत पर जाकर नैनो उर्वरकों के फायदों को अनुभव किया और परिणाम देखकर समूह ने नैनो उर्वरकों के उपयोग का दृढ़ निर्णय लिया।
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments