सुजीत सुमेर, पी.एचडी. स्कालर
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.)
कृषि कार्ययोजना
- धान की रोपाई कतार में करें। इससे कृषि क्रियाओं को करने में सहायता होती हैं तथा पौध संख्या पर्याप्त रहती हैं।
- धान में कतार से कतार की दूरी किस्म के अनुसार 15 से 20 से.मी. रखें।
- धान की नर्सरी वाले खेत में रोपाई के सात दिन पूर्व कार्बोपयूरॉन 3 जी का 10 ग्राम प्रति वर्ग मीटर की दर से उपयोग करने से तना छेदक कीट का प्रकोप कम होता हैं।
- धान में खरपतवार (सांवा, चुहका, नरजेवा, चुनचुनिया, मिर्चीबन) के नियंत्रण के लिए ऑक्जाडायर्सिल 80 डब्ल्यू.पी. का 35 ग्राम प्रति एकड़ रोपा के 0 से तीन दिन के बीच छिड़काव करें।
- धान में नत्रजन की 20 से 30 प्रतिशत् मात्रा बोते समय तथा शेष 30 प्रतिशत् मात्रा कंसे आते समय तथा 40 प्रतिशत् मात्रा गभोट के 20 दिन पहले डालना चाहिए। स्फुर व पोटाश की पूरी मात्रा बोवाई या रोपाई के समय कतारों में डालें।
- रोपा धान में नींदानाशक दवा अंकुरण पूर्व (ऑक्सीडायर्जिल, ब्यूटाक्लोर, पेन्डीमेथेलिन) तथा अंकुरण के 20-25 दिन पश्चात् इथॉक्सी सल्फ्यूरान, साइहेलोफाप ब्यूटाइल का छिड़काव करें।
- बियासी के समय खेत 5 से 10 से.मी. जल स्तर होना चाहिए।
- सीधा बोये गये धान में बियासी व सघन चलाई करें व नत्रजन की शेष मात्रा डालें।
- सोयाबीन की फसल 20-25 दिन की हो तथा नींदा का प्रकोप ज्यादा दिख रहा हो तो फिनॉक्सीप्रॉप (व्हिप सुपर) इमाझेकॉपर (परस्यूट, लगाम) की अनुशंसित मात्रा का छिड़काव करें।
- मक्का व सोयाबीन में बोवाई के 20-30 दिनों के अंदर निंदाई करें तथा मक्के में मंजरी निकलने से पहले नत्रजन खाद डालें।
- अरहर की बुवाई यदि नहीं हो पाई हो तो 15 जुलाई के पूर्व अवश्य कर लेवें। दलहन फसलों के बीज बोने के पूर्व 2.5 ग्राम थीरम प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित करें। साथ ही सभी दलहनी फसलों के बीज राइजोबियम कल्चर से उपचारित करें।
- मूलवृन्त तैयार करने के लिये बीजों की क्यारियों में बुवाई करें।
- अधिकांश प्रवर्धन कार्य जैसे- उपरोपण, कलिकायन, मेट कलम तथा शीर्ष कार्य इसी माह किये जाते हैं।
- आयस्टर मशरूम उत्पादन हेतु उपलब्ध होने पर गेहूं भूसे का ही उपयोग करें क्योंकि पैरा कुट्टी वर्षा के मौसम में अधिक नमी ग्रहण करती हैं, जिससे भरे हुये बैग खराब होने का अंदेशा रहता हैं। इसका उत्पादन अप्रेल माह तक कर सकते हैं।
- पैरा मशरूम उत्पादन हेतु धान के पैरा की छोटी-छोटी बेंठ बना लें तथा लकड़ी के ढ़ांचे में या सूखी जमीन पर पॉलीथिन की चादर बिछार बेंठ को परत दर परत स्पान मिश्रित कर रखें व उसे पॉलीथिन की चादर से ढ़ंक दें। इसका उत्पादन सितम्बर माह तक कर सकते हैं।
- मई-जून में तैयार गड्ढ़ों में नवीन बागान लगाने हेतु पौध रोपण करें।
- गर्मियों में पौधों को धूप से बचाने हेतु लगाई गई छाया आदि को हटा दें।
- सब्जियों में लम्बे बैंगन की रोपाई करें।
- फूल गोभी की अगेती फसल में निंदाई-गुड़ाई तथा कीड़ों से बचाव हेतु 400 मि.ली. प्रति एकड़ क्विनांलफॉस 25 ई.सी. का छिड़काव प्रति एकड़ करें।
- मध्यकालीन गोभी व मिर्च की रोपाई करें। जून में डाली गई टमाटर व बैंगन की नर्सरी की रोपाई करें।
- कद्दू वर्गीय सब्जियों की बुआई करें।
- सब्जियों की तैयार पौध शाला को खेतों में रोपित करें।
- लता वाली सब्जियों हेतु मंडप बनाएं।
- फ्रेंचबीन, भिण्डी, बरबटी, ग्वारफली की बुवाई करें।
- नर्सरी तैयार होने के उपरांत, मिर्च, बैगन एवं फूलगोभी की रोपाई करें।
- अदरक, हल्दी की निंदाई गुड़ाई एवं पानी न गिरने पर सिंचाई की समुचित व्यवस्था करें।
- केले के पौधे की रोपाई का कार्य आरंभ करें। पुराने केले के पौधों में बगल से निकलने वाले सकर्स को लिकालकर अलग करें।
- करौंदा से जेली, जैम, मुरब्बा एवं आचार आदि बनायें।
- फल बाग में जल निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- फल वृक्षों में खाद एवं उर्वरक देने का कार्य पूरा करें।
- नए फल वृक्षों को लगाने का कार्य आरंभ करें। पौध लगाने के बाद आस-पास की मिट्टी को पैर से भलीभांति दबा दें।
- गन्ने की नई फसल में आवश्यकतानुसार निंदाई-गुड़ाई एवं मिट्टी चढ़ावें।
- नर्सरी में बडिंग, ग्राफ्टिंग का कार्य करें।
- वर्षा ऋतु के मौसमी पौधों को क्यारियों में रोपित करें।
- बाड़ एवं झाड़ियों की काट-छाँट करें।
- शोभायमान तथा लॉन में जल-निकास का प्रबंध करें।
- आम, अनन्न्स, नींबू, जामुन आदि के विभिन्न परिरक्षित पदार्थ तैयार करें।
- चारा फसलों में संकर नेपियर, पैरा घास, ज्वार, सूडान घास आदि ऊंची जमीन में या धान की मेड़ों पर लगावें।
पशुपालन में इस माह
- पशुओं का गलघोंटू तथा एकटँगिया रोग प्रतिरोधी टीकाकरण करें।
- बाह्य परजीवियों का प्रकोप होने पर कीटनाशक का छिड़काव डिपिंग करें।
- बरसात शुरू होते ही विषैले जन्तुओं का प्रकोप शुरू हो जाता हैं। अतः उनसे सावधान रहें। पशुओं को भी बचायें।
- पशुओं में रिंडरपेस्ट बीमार के रोधक टीके लगवायें।
- खाद गड्ढ़ों में पानी जाने से रोकें। खाद गड्ढ़ों की पशु शालाओं से दूरी 50 मीटर से कम न हों।
- आसपास पानी भरे गड्ढ़ों में मिट्टी तेल डालें।
- पशु शालाओं की सफाई एवं नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
- पशुओं को बारिश का जमा गंदा पानी नहीं पीने दें।
- पालतू पशुओं को गीले पानी भरें स्थान पर विशेष रूप से बकरियों को गीले स्थानों पर चराई न करावें।
- मक्खियों की संख्या में नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय करें।
- भेड़-बकरियों के कोढ़े एवं मुर्गियों की बिछावन को सूखा रखने के लिये समय-समय पर चूने के चूरे का छिड़काव करें।
0 Comments