रोपण मासिक कृषि पत्रिका का विमोचन आज दिनांक 09/01/2021 को छ.ग. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के द्वारा किया गया। रोपण कृषि पत्रिका के संपादक श्री अमित नामदेव द्वारा पत्रिका के विषय में बताया कि रोपण पत्रिका कृषि एवं ग्रामीण विकास पर आधारित है और इसका प्रकाशन राजनांदगांव से किया जा रहा है एवं इसका उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीणों तक उन्नत कृषि तकनीक, कृषि संबंधति व्यवसाय जैसे पशुपालन, मत्स्यपालन एवं ग्रामीण विकास से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना हैं। पत्रिका के विमोचन उपरांत श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि रोपण कृषि पत्रिका के माध्यम से किसानों एवं ग्रामीणों को कृषि की नवीन जानकारियां एवं ग्रामीण विकास से संबंधित शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। विमोचन के कार्यक्रम के दौरान रोपण कृषि पत्रिका के संपादक श्री अमित नामदेव, सह-संपादक श्री गौरव कुमार, श्री नवनीत कुमार ध्रुवे एवं श्री डुनेश कुमार देवांगन उपस्थित थे।
0 Comments